मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी (बनारस) के पास स्थित एक गाँव लामाही में हुआ था और उनका नाम धनपत राय था । उनके पूर्वज एक बड़े कायस्थ परिवार से आए थे, जिनके पास आठ से नौ बीघा जमीन थी। उनके दादा, गुरु सहाय राय एक पटवारी (गांव भूमि रिकॉर्ड कीपर) थे, और उनके पिता अजैब लाल एक पोस्ट ऑफिस क्लर्क थे। उनकी माँ करौनी गाँव की आनंदी देवी थीं, जो शायद अपने बड़े घर की बेटी के चरित्र आनंदी के लिए भी उनकी प्रेरणा थीं।
धनपत राय अजैब लाल और आनंदी की चौथी संतान थी; पहले दो लड़कियां थीं जो शिशुओं के रूप में मर गईं, और तीसरी एक लड़की थी जिसका नाम सुग्गी था, उनके चाचा, महाबीर, एक अमीर ज़मींदार, ने उन्हें “नवाब” उपनाम दिया, जिसका अर्थ है बैरन । “नवाब राय” धनपत राय द्वारा चुना गया पहला कलम नाम था ।
यहाँ पढ़ें : munshi premchand Annals in Hindi
प्रेमचंद की कहानियों में प्रेमाश्रम, गोदान, रंगभूमि, सेवासदन, व कर्मभूमि जैसे कई उपन्यास लोकप्रिय हैं ।
Reference-
May 2021, Munshi Premchand all storied in Hindi, wikipedia,
savita mittal
मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।
...
Copyright ©hugzero.e-ideen.edu.pl 2025